सहारनपुर, नवम्बर 20 -- थाना जनकपुरी क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में गुरुवार को पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने चोकर व्यापारी से गन प्वॉइंट पर सात लाख रुपये लूट लिए और बेखौफ पैदल ही देहरादून रोड की ओर फरार हो गए। वारदात से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही डीआईजी और एसएसपी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। हरिद्वार के रामनगर निवासी संजीव कुमार मेहंदी का ट्रांसपोर्ट नगर में 'संजीव ट्रेडर्स' के नाम से गोदाम है। गुरुवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे संजीव के बेटे अंश मेहंदी पिता को गोदाम पर छोड़कर कर्मचारी नईम के साथ कार के टायर बदलवाने गया था। लौटकर आए तो गोदाम का मुख्य गेट बाहर से बंद मिला और अंदर मौजूद मजदूर फिरोज व रवीश बाहर नहीं निकल पा रहे थे। मजदूर ऊपर दफ्तर में पहुंचे तो संजीव कुमार लहूलुहा...