सहारनपुर, अक्टूबर 8 -- थाना मंडी क्षेत्रांतर्गत कूड़ा बीनने वाले एक युवक ने क्षेत्र में खेल रहे छह साल के मासूम का अपहरण कर कूड़ा बीनने में लगा दिया। बच्चे के गायब होने के बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। बच्चा बरामदगी के लिए पुलिस की विशेष टीमों का गठन किया गया, जिसके बाद पुलिस को करीब 40 किमी दूर देवबंद क्षेत्र में सफलता हाथ लगी, जहां आरोपी रिक्शा में बच्चे के साथ कूड़ा बीनता मिला। पुलिस ने प्रकरण का खुलासा कर बच्चे को परिजनों के सुपुर्द किया और आरोपी को जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक विश्वास नगर पुराना कलसिया रोड निवासी इसराना ने पांच अक्टूबर की दोपहर कोतवाली मंडी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उसका छह साल का बेटा घर के पास खेल रहा था, अचानक लापता हो गया। कोतवाली प्रभारी रोजंत त्यागी ने शिकायत को गंभीरता से लिया और तीन विशेष टीमों का ग...