पटना, जनवरी 15 -- खाजेकलां थाना क्षेत्र के टेढ़ी गंगा घाट पर बुधवार को एक युवक का शव बरामद हुआ। परिजनों का कहना है कि दोस्तों ने उसे घर से बुलाकर ले गए और गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को गंगा नदी में फेंक दिया। मृतक खाजेकलां निवासी विजय राय के पुत्र पंकज कुमार (26) था। इस मामले में पुलिस इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। विजय राय ने मंगलवार की रात पुलिस को शिकायत दर्ज करायी थी कि उसका 26 वर्षीय बेटा पंकज उर्फ राधे सोमवार की रात से लापता है। सोमवार की रात पंकज का दोस्त उसे घर से बुलाकर ले गए थे। वह पूरी रात घर नहीं लौटा तो मंगलवार को परिजन उसकी तलाश में निकले, लेकिन जब उसका सुराग नहीं मिला तो थाने में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने छानबीन शुरू की और उसके दोस्त विकास कुमार उर्फ भानू, सागर कुमार और गोलू कुमार को बुलाकर पूछताछ की...