सहारनपुर, फरवरी 16 -- महानगर के मानकमऊ में चोरों ने कारोबारी के मकान के ताले तोड़कर पांच लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया है। चोर सोने-चांदी के जेवरात और 75 हजार रुपये की नकदी ले गए। सूचना पर थाना कुतुबशेर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला। कारोबारी ने तहरीर देकर चोरों को पकड़कर सामान बरामद करने की मांग की है। थाना कुतुबशेर क्षेत्र के मानकमऊ के हौली चौक पर फर्नीचर कारोबारी सोमपाल सैनी परिवार के साथ रहते हैं। मकान के बाहर ही उनकी दुकान है। सोमपाल सैनी ने बताया रामपुर मनिहारान में उनकी ससुराल है। वह परिवार के साथ शुक्रवार को ससुराल में शादी समारोह में गए हुए थे। शनिवार सुबह घर के नजदीक ही रहने वाले उनके भाई जगपाल ने मकान के मुख्य द्वार के ताले टूटे देखे। घर के अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियों के...