पटना, मई 27 -- बेटी की हत्या में गवाह पिता को अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मार दी। अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई। वारदात रामकृष्णानगर थानांतर्गत जगनपुरा इलाके में सोमवार की सुबह दस बजे हुई। मृतक चंद्रकांत प्रसाद उर्फ सिंह जी (50) जगनपुरा के रहने वाले थे। वे खटाल संचालक थे। बीते वर्ष 2024 में ही उनकी बेटी पूजा कुमारी की हत्या हुई थी, जिसका आरोप उसके ससुरालवालों पर लगा था। बेटी के पति, सास व ससुर जेल में हैं। आशंका है कि उसी रंजिश में चंद्रकांत की हत्या कर दी गई। वहीं दूसरी ओर दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों ने बताया कि बेटी की हत्या के आरोपित चंद्रकांत को केस वापस लेने की धमकी दे रहे थे। आवाज लगाते हुए घर में घुस गये शूटर :चंद्रकांत सोमवार की सुबह घर पर गाय को चारा देने के बाद दरवा...