संतकबीरनगर, जून 1 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। दुसाध समाज को अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र जारी कराने के लिए काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा। अभिलेख प्रस्तुत कर श्रेणी में लाने के लिए जिला, मंडल से लेकर शासन के चौखट तक हाजिरी लगाने के बाद आखिरकार यूपी सरकार द्वारा दुसाध समाज का अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की हरी झंडी मिल गई है। उक्त जानकारी शनिवार को अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष लाल चन्द्र दुसाध ने दी है। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव हो सका जब उनके नेतृत्व में समाज के लोगों ने कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई में साथ दिया। उन्होंने बताया कि निदेशक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ एवं विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन समाज कल्याण अनुभाग तीन ने 13 मई 2025 के पत्र में जानकारी दिया। शासन को भेजे...