भागलपुर, अगस्त 11 -- कहलगांव के वार्ड संख्या 15 में दुसाध उत्थान परिषद के जिला कार्यालय का शुभारंभ रविवार को संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. मनोज पासवान ने किया। कार्यक्रम में जिला स्तरीय सभी प्रखंड के पदाधिकारी ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बजरंगी पासवान ने किया। मुख्य अतिथि डॉ. मनोज ने कहा कि दुसाध जाति को मजबूत करने एवं अपने संगठन को मजबूत बनाने के लिए हमलोगों को एकजुटता के साथ काम करना पड़ेगा। इसके लिए उन्होंने जिला कमेटी को विस्तार करते हुए नए पदाधिकारी का भी मनोनयन किया। जिसमें जिला सचिव अधिवक्ता मुकेश पासवान, कोषाघ्यक्ष चंदन कुमार, कहलगांव प्रखंड अध्यक्ष विपीन पासवान को मनोनित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...