बुलंदशहर, अगस्त 9 -- जहांगीराबाद के गांव शेखूपुर रौरा में हुए दुष्यंत हत्याकांड के मामले में पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है। पुलिस के मुताबिक माता-पिता की पहले ही हत्या हो चुकी है। दुष्यंत घर में इकलौता था। अब घर में कोई तहरीर देने वाला भी नहीं बचा है। वहीं, मृतक के ताऊ बलराज ने शुक्रवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया। पुलिस रिश्तेदारों से तहरीर लेने का प्रयास कर रही है बता दें कि गुरुवार को थाना क्षेत्र के गांव शेखूपुर रौरा निवासी दुष्यंत पुत्र हरीराज की कनपटी पर गोली मारकर हत्या के बाद शव चांदोक के जंगल में फेंक दिया था। 4 घंटे बाद मृतक की पहचान हो पाई थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह ने बताया कि मामले में अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। माता-पिता की पूर्व में हो चुकी हत्या युवक के पिता की अहार ...