बिहारशरीफ, अगस्त 12 -- दुष्ट व्यक्ति शिक्षा पाकर भी समाज का बिगाड़ देता है माहौल नालंदा खुला विश्वविद्यालय में रैगिंग सप्ताह का हुआ शुभारंभ 18 तक मनेगा रैगिंग सप्ताह नालंदा, निज संवाददाता। नालंदा खुला विश्वविद्यालय में मंगलवार से एंटी रैंगिग सप्ताह की शुरुआत की गयी। इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुईं। कुलपति के आदेश पर विश्वविद्यालय परिसर को रैगिंग मुक्त रखने के लिए पूर्व से गठित एंटी रैगिंग सेल को गाइडलाइन जारी की गयी है। 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया जाएगा। डॉ. मीना कुमारी ने कहा कि रैगिंग एक नकारात्मक शब्द है। दुष्ट व्यक्ति शिक्षा पाकर भी समाज का माहौल बिगाड़ देता है। रैगिंग मुक्त वातावरण सुखद, सहानुभूतिपूर्ण होता है। डॉ संगीता कुमारी ने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय में छात्र-छात्रा काफी उम्मीद के साथ नामांकन लेते ह...