मऊ, जुलाई 25 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर नाबालिग के साथ बलात्कार समेत विभिन्न मुकदमों में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। दोनों आरोपियों को कोतवाली लाकर पुलिस ने संबंधित धाराओं में कार्रवाई की। कोतवाली के उपनिरीक्षक विकास कुमार हमराही सिपाहियों के साथ शुक्रवार की सुबह गश्त कर रहे थे। इस बीच मुखबिर की सूचना पर घोसी-मुहम्मदाबाद गोहना मुख्य मार्ग तमसा नदी पुल के पास अतरारी में पहुंचे। यहां नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ बलात्कार करने के आरोपी दीपक राजभर निवासी इटौरा चौबेपुर थाना मुहम्मदाबाद गोहना को गिरफ्तार कर लिया। इसी क्रम में कोतवाली क्षेत्र के सिकठिया पुलिस चौकी अंतर्गत जीयनपुर-नदवासराय मुख्य मार्ग पर गोसायनपुर गांव के पास से विभिन्न मुकदमों में वांछ...