बगहा, जून 21 -- बेतिया/मैनाटांड़, हिसं/एप्र। मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के एक गांव से कम्प्यूटर क्लास में कागजात लेने मैनाटाड़ ब्लॉक गयी 18 वर्षीय छात्रा की हत्या के मामले का भंडाफोड़ पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कर लिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि लड़की को बहला फुसलाकर मैनाटाड़ बाजार से नरकटियागंज ले जाकर एक होटल में दुष्कर्म किया। दो लड़कों ने होटल में कमरा लेकर शारीरिक संबंध बनाया। उन्होंने कहा कि इस मामले में चौतरवा के चौरसिया गांव निवासी भोलू कुमार, अहिरौलिया गांव निवासी रुपेश कुमार तथा लौरिया के ठाकुर टोला वार्ड नं. तीन निवासी सचिन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। भोलू व रुपेश बलात्कार में शामिल थे। जबकि पूरे घटनाक्रम में सचिन कुमार इन लोगों के साथ था। मैनाटाड़ से नरकटियागंज के चीनी मिल चौक स्थित आवासीय होटल ले जाने वाली बाइक भी बराम...