मधुबनी, जुलाई 27 -- लदनियां। थाना क्षेत्र की बेलाही पंचायत के एक टोले में दो सप्ताह पूर्व घटित दुष्कर्म व हत्या के मामले में पुलिस ने घटना के दस दिनों के बाद गजहरा गांव के एक अप्राथमिकी अभियुक्त प्रवीण कुमार मंडल को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे विगत रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उसे न्यायिक हिरासत में असली गुनाहगार बताकर भेजनेवाली पुलिस की परेशानी उस समय बढ़ गई, जब उक्त घटना का असली गुनाहगार पकड़ा गया। वह ललमनियां थाना क्षेत्र के मोंगलाहा गांव का रहनेवाला है। उसका नाम संतोष कुमार साह है। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तारी की दिशा में एसपी ने इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह की देखरेख में पांच सदस्यीय कमेटी बनाई थी। कमेटी में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार,आईओ प्रियंका कुमारी,एसआई मनीष कुमार,पुअनी गजे...