मुजफ्फरपुर, जून 4 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। कुढ़नी में दलित परिवार की नौ वर्षीया बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने बुधवार को प्रतिरोध मार्च निकाला। यह मार्च पार्टी कार्यालय से शुरू होकर हरिसभा चौक व छोटी कल्याणी होते हुए कल्याण चौक पर आकर सभा में बदल गया। इस दौरान पार्टी के राज्य सचिव मंडल के सदस्य अजय कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में अपराध चरम पर है। पुलिस प्रशासन अपराध नियंत्रण करने में पूरी तरह विफल है। पीड़ित के इलाज में पीएमसीएच में लापरवाही बरती गई। मौके पर सुनील ठाकुर, शंभूशरण ठाकुर, रंजन महतो, अजित कुमार, चंदेश्वर प्रसाद चौधरी, मो. युनूस, नवल किशोर पांडेय, गणेश पंडित, गोपाल सहनी, पप्पू कुमार, कुमार गौरव व बालेश्वर गुप्ता आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...