हाथरस, सितम्बर 4 -- दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट के अभियुक्त की कुर्की की तैयारी: गौतमबुद्ध नगर के ध्यानार्थ हाथरस। ग्रेटर नोएडा गौतमनगर निवासी व्यक्ति की 12 साल की बेटी को गौतम बुद्ध नगर निवासी रवेंद्र बहलाकर मीतई निवासी रिश्तेदार के यहां लेकर आया था। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। अब जमानत के बाद से कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा है। कोतवाली चंदपा के इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट व फरार घोषणा पत्र जारी किया है। हाजिर न होने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...