मधेपुरा, जुलाई 5 -- सिंहेश्वर। निज संवाददातासिंहेश्वर मंदिर में बुधवार को एक नाबालिग लड़की की मांग में जबरन सिंदूर भर शादी का नाटक करने वाले युवक पर दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पीड़िता के बयान पर सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सत्तोखर निवासी युवक पर महिला थाना में केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी। इसके बाद न्यायालय में उसका बयान दर्ज कराया गया। पुलिस की जांच अब उस होटल संचालक तक पहुंच गयी है जहां रात में लड़की को रखा गया था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपनी 16 वर्षीया ममेरी बहन के साथ नानी गांव से घर जाने के लिए मंगलवार दोपहर सिंहेश्वर पहुंची थी। रास्ता भटकने पर मंदिर परिसर के पास युवक मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...