उन्नाव, जनवरी 23 -- उन्नाव। सदर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार सुबह रेलवे स्टेशन से बस अड्डा की तरफ जाने वाले मार्ग पर दबिश देकर दुष्कर्म एवं अपराधिक षड़यंत्र करने के दो आरोपित को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है। शहर के एक युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर दही थाना क्षेत्र के बाजारखेड़ा दुआ गांव के रहने वाले समीर शाह पुत्र सलीम व विद्युत विश्वास उर्फ नीलसेन पुत्र विपुल निवासी विवादीनगर कृष्णानगर रोड शांतीपुर नादिया पश्चिम बंगाल तथा आरोपित सलीम की पत्नी गुड्डन और उसकी बेटी अलीना शाह उर्फ बिट्टो पर केस दर्ज कराया था। मामले की जांच कर अस्पताल चौकी प्रभारी अंजनी सिंह ने आरोपित सलीम व विद्युत विश्वास को गिरफ्तार कर कोर्ट आदेश पर जेल भेज दिया है। चौकी प्रभारी का कहना है कि जांच के बाद पत्नी और बेटी पर भी सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी ...