पीलीभीत, जुलाई 12 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने शनिवार समाधान दिवस में तहरीर दी।बताया कि दो वर्ष पूर्व गांव के ही युवक से शादी हुई थी। आरोप है कि महिला का पति और सुसराल पक्ष के लोग उससे मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। आरोप है कि जेठ गलत नजर रखता था। परिवार में शिकायत करने पर भी सुधार न हुआ। आरोप है कि छह जुलाई को सास और पति ने जबरन जेठ के कमरे में बंदकर दिया। यहां जेठ ने दुष्कर्म का प्रयास किया पर शोर-शराबा पर छोड़ दिया। विरोध करने में घर पर ही लगातार प्रताड़ित कर जेठ ने गला दबाकर मारने का प्रयास किया। पीड़िता ने बताया कि पिता व मां की मृत्यु हो चुकी है। इस वजह से अत्याचार बर्दाश्त करती रही। कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...