उन्नाव, जून 2 -- असोहा। थाना पुलिस ने सोमवार सुबह दबिश देकर एक वारंटी आरोपित को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है। बतातें चलें कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिक के साथ पहले हुए दुष्कर्म का मामला कोर्ट में चल रहा था। मुकदमे में पेशी पर हाजिर न होने पर क्षेत्र के गांव टेडवा बहना निवासी प्रमोद कुमार के विरुद्ध कोर्ट ने वारंट जारी किया गया था। सोमवार को पुलिस ने प्रमोद कुमार को घर से पकड़ लिया। एसओ विमल कांत गोयल ने बताया कि वारंटी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...