रामपुर, फरवरी 19 -- मिलक। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोप में घिरे तहसीलदार के पेशकार पर प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए उसको पद से हटा दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की शिकायत पर पेशकार पर यह कार्रवाई हुई है। विदित हो कि बीते रविवार को नगर निवासी युवती ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर तहसीलदार के पेशकार नगर के मोहल्ला नसीराबाद निवासी राहुल कोली के खिलाफ़ धारा 69, 3 और 4 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया था। जिसमें उसने आरोप लगाया था कि पेशगार ने उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और शादी से इनकार कर दिया।जब उसकी फैमिली ने बात की तो दहेज में 20 लाख रुपये मांग की। मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद सोमवार को आरोपी तीन दिन के अवकाश पर चला गया। मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने उप जिलाअधिकारी को शिकायत पत्र ...