मुरादाबाद, मार्च 15 -- कटघर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर बीस लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने महिला समेत तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। बिलारी थाना क्षेत्र के रुस्तमनगर गढ़ी निवासी शकील अहमद ने कटघर थाने में मुगलपुरा के मोहल्ला हाफिज बन्ने की पुलिया निवासी दानिश खान, पचपेड़ा निवासी राजा, कटघर क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। जिसमें बताया कि दानिश ने फोन के जरिए उसके नाबालिग बेटे की दोस्ती कटघर क्षेत्र में रहने वाली महिला की बेटी से करा दी। इसके बाद आरोपियों ने लड़की के नंबर से उसके बेटे के वाट्सएप नंबर पर चैटिंग कराके अश्लील रिकार्डिंग कर ली। पीड़ित शकील के अनुसार...