कौशाम्बी, अगस्त 31 -- दुष्कर्म में नाकाम होने पर मंझनपुर कोतवाली इलाके की एक महिला व उसके पति को घर में घुसकर पीटा गया। मामले की शिकायत पर आरोपी युवक, उसके पिता समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। पुलिस सभी की तलाश कर रही है। मंझनपुर कोतवाली इलाके की महिला ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह घर पर मौजूद थी। इस दौरान पड़ोसी युवक बहाने से भीतर घुस आया और दुराचार का प्रयास करने लगा। शोर सुनकर पति मौके पर पहुंचा तो आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़िता की मानें तो घटना का उलाहना देने वह पति के साथ आरोपी के घर गई थी। वहां आरोपी युवक, उसके पिता व परिवार की दो महिलाओं ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर डंडे से पिटाई की, जिससे पीड़िता के पति का सिर फट गया। जान बचाने के लिए दंपती भागकर अपने घर में घुस गए तो उनकी भीतर घुसकर पि...