बांदा, जुलाई 31 -- बांदा। संवाददाता गिरवां थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के मुताबिक, भतीजी का रेप हुआ था। आरोपित राजबहादुर , रामनरेश एवं बेटेलाल मामले में नामजद हैं। पांच मार्च को अपने भाई व भतीजा के साथ अपने घर पर थी। शाम साढ़े सात बजे तीनों घर के सामने आकर गालीगलौज तथा जान से मारने की धमकी देते हुए ललकारने लगे। आवाज सुनकर भतीजे के साथ घर से निकली तो तीनों कहने लगे कि मुकदमे मे सुलह कर लो, नहीं तो जान से मार देंगे। तीनों ने धक्कामुक्की की। अब तक मान मर्यादा बचाने के लिये चुप रही। लेकिन आरोपित आये दिन धमकी देकर दबाव बनाते हैं। पीड़िता की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ गिरवां थाना में मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...