गुड़गांव, जनवरी 12 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल साजिश का पर्दाफाश किया है। एक निलंबित सरकारी डॉक्टर ने खुद को स्वास्थ्य विभाग का उप-निदेशक बताकर पहले लाखों की ठगी की। बाद में रकम मांगने पर पत्नी के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलर को झूठे बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी दी। गुरुग्राम पुलिस ने मुख्य आरोपी डॉक्टर को पंचकूला से रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। प्रॉपर्टी डीलर ने सेक्टर-50 थाने में दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2023 में उसकी मुलाकात 42 वर्षीय कृष्ण कुमार जैलदार उर्फ केके से हुई। उस समय कृष्ण ने खुद को हरियाणा स्वास्थ्य विभाग का उप-निदेशक बताया और रसूख का हवाला देकर पीड़ित का विश्वास जीत लिया। शुरुआत में आरोपी ने बैंक खाता सीज होने और गाड़ी की सर्विस जैसे बहाने बनाकर पीड़ित से धीरे-धीरे छह लाख रुपये उधार ले लि...