मुरादाबाद, फरवरी 15 -- मझोला थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में दो माह से फरार चल रहे आरोपी सचिन कश्यप को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी उत्तराखंड में फरारी काट रहा था। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे साईं अस्पताल के पास से पकड़ा। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। थाना मझोला के लाइनपार इलाके की रहने वाली युवती ने बीते 19 दिसंबर 2024 को मझोला थाने में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का केस दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि डेढ़ साल पहले उसकी मुलाकात ज्ञानी वाली बस्ती निवासी सचिन कश्यप से हुई थी। आरोपी ने अपनी बातों से फंसा लिया और अपने घर बुलाकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर कहा कि मैं मुमसे शादी करूंगा। पीड़िता ने शादी का करने को कहा तो इंकार कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने केस दर्ज कराया। एसपी सिटीकर कुमार ...