धनबाद, जुलाई 9 -- धनबाद, प्रतिनिधि बैंक मोड़ थाना की पुलिस ने मंगलवार को पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला साउथ कॉलोनी में रहने वाले दिग्विजय सिंह के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई। राज किशोर सिंह के पुत्र दिग्विजय के खिलाफ बैंक मोड़ थाना में नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने तथा आईटी एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज है। थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार की गुवाई में पहुंची टीम ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। ट्रैक्टर पर लाद कर पुलिस कुर्सी, टेबल, पलंग व अन्य घरेलू सामान बैंक मोड़ ले आई। 15 मई को मामला दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की सरगर्मी से खोजबीन में जुटी थी। दिग्विजय जब पुलिस के हाथ नहीं लगा तो पुलिस ने कोर्ट से उसके खिलाफ पहले वारंट लिया। 29 मई को उसके घर इश्तेहार चिपकाया गया था। मामले में राज किशोर ...