गया, मार्च 2 -- महिला थाना से संबंधित दलित नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में जेल में रहे निलंबित मुख्यालय डीएसपी कमला कान्त प्रसाद की जमानत पर शुक्रवार को कोर्ट में सुनाई हुई । सुनवाई के पश्चात कोर्ट ने इस मामले के सूचक एवं उसके परिजन को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने उनकी जमानत की अर्जी पर सुनवाई के लिए 4 मार्च की तिथि निर्धारित की है । विदित हो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद डीएसपी ने पॉक्सो कोर्ट में 27 फरवरी को सरेंडर किया था । उस दिन से वह जेल में बंद हैं ।उनके खिलाफ 2017 में गया स्थित सरकारी आवास पर एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का आरोप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...