जौनपुर, सितम्बर 17 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र एक गांव में एक युवक ने किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा कर दुष्कर्म किया। पीड़िता के परिवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित युवक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर युवक की तालाश में जुटी थी। बुधवार को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया। क्षेत्र के ताखा पूरब गांव निवासी दुर्गा प्रसाद गौतम पुत्र स्व शंभू नाथ गौतम पर एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप पीड़िता के परिजनों ने लगाया था। जिसमें पीड़िता दुष्कर्म के बाद गर्भवती हो गई थी। पीड़िता के परिवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित युवक के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं समेत पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक की तलाश में जुटी हुई थी। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने हमराहियों के साथ घर पर दबिश देकर युव...