बक्सर, जनवरी 20 -- नावानगर। छात्रा से दुष्कर्म मामले में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा लगातार दबिश बनाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस दबिश के कारण इस घटना में संलिप्त एक आरोपी सुंदर कुमार उर्फ शशिकांत कुमार, पिता स्व. कामेश्वर प्रसाद ग्राम अनाईट, आरा ने सोमवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि यह प्राथमिकी अभियुक्त है। जो अपने मामा के घर कड़सर गांव में रह रहा था। इसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों पर लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी बीच कोर्ट में समर्पण कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...