हल्द्वानी, मई 5 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। जिला बार एसोसिएशन नैनीताल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर नैनीताल में फास्ट ट्रैक कोर्ट को जल्द स्थापित करने की मांग की है। कहा है कि नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोपी शासन-प्रशासन में गहरी पकड़ रखता है। ऐसे में मामले की सुनवाई नैनीताल से बाहर होने पर पीड़िता और उसके परिजनों को विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। ज्ञापन में एसोसिएशन ने कहा कि आरोपी आर्थिक रूप से अत्यधिक मजबूत है। उसकी प्रशासन और शासन में गहरी पकड़ है। ऐसे में दुष्कर्म के मामले को नैनीताल से बाहर की अदालत में सुने जाने से पीड़िता और उसके परिजनों को निष्पक्ष व उचित न्याय मिल पाने में विषम परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। वाद की पैरवी के लिए पीड़िता को नैनीताल से बाहर जाना पड़ेगा, जिससे उसके लिए मुश्किल उत्पन्न हो स...