अररिया, जून 14 -- अररिया, विधि संवाददाता। दुष्कर्म प्रयास का मामला प्रमाणित होने पर एडीजे-06 सह पॉक्सो एक्ट के स्पेशल जज अजय कुमार ने आरोपी को तीन वर्ष सश्रम कारावास की सज़ा सुनाई है। आरोपी को विभिन्न धाराओं में 2500 रुपये जुर्माना लगाया गया है। आरोपी जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के बौचा भाग गांव के रहनेवाला मुकेश कुमार दास है। यह सजा स्पेशल पॉक्सो 40/2019 में सुनायी गयी है। इस संबंध में पॉक्सो कोर्ट के स्पेशल पीपी डॉ श्यामलाल यादव ने बताया कि 30 जुलाई 2019 की रात्रि को बच्ची के साथ मुकेश कुमार दास दुष्कर्म का प्रयास किया था। मामले में अररिया थाना कांड संख्या 84/2019 दर्ज किया गया था। बचाव पक्ष से अधिवक्ता बरुण कुमार सिन्हा ने बहस में भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...