मेरठ, जून 13 -- सरूरपुर सीएचसी पर दुष्कर्म पीड़िता के साथ हुए दुर्व्यवहार और तीन वार्ड ब्वॉय द्वारा अनैतिक पूछताछ को लेकर राष्ट्रीय विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डीएम और सीएमओ को पत्र भेज मामले में शिकायत की है। वार्ड ब्वॉय और अन्य जिम्मेदार चिकित्सकों पर निलंबन की कार्रवाई की मांग के अलावा जांच के बाद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है। इस घटना के बाद सीएचसी स्टाफ में हड़कंप मचा है। वहीं इस घटना पर राज्य महिला आयोग ने जानकारी मांगी है। बुधवार रात एक गांव निवासी किशोरी के साथ पड़ोसी युवक मुब्बशिर ने दुष्कर्म किया। पीड़िता मुकदमा दर्ज कराने के बाद जब मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी पहुंची तो आरोप है कि वहां उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। आरोप है वहां तैनात तीन वार्ड ब्वॉय और अन्य तीन सीएचसी स्टाफ के लोगों ने बिना महिला चिकित...