दरभंगा, फरवरी 17 -- दरभंगा। समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने रविवार को कुशेश्वरस्थान प्रखंड के एक गांव की रेप पीड़िता से डीएमसीएच में मुलाकात की। उन्होंने उसके परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान सांसद श्रीमती चौधरी ने हर प्रकार से न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही मानवता शर्मसार करने वाली इस घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को अविलंब कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात भी कही। इस अवसर पर लोजपा (रा) के दरभंगा एवं समस्तीपुर के कई प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। सभी ने पीड़िता के परिवार से मिलकर के न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन भी दिया। दरभंगा जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिला अध्यक्ष श्री झा जी के साथ पूनम देवी, कुशेश्वरस्थान प्रखंड अ...