समस्तीपुर, फरवरी 22 -- खानपुर। दुष्कर्म का मुकदमा मैनेज नहीं करने पर बदमाशों ने खानपुर थाना अंतर्गत भोरे जयराम पंचायत के एक गांव में पीड़िता एवं गवाह के घर में आग लगा दी। इससे घर मे रखे सामान के अलावा दोनो के 50 हजार रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गयी। यह घटना गुरुवार रात हुई। इस संबंध में खानपुर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें अब तक किसी ने घटना की सूचना नहीं दी है। पीड़िता के आवेदन देने पर कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि 24 मई को बदमाशों ने गांव की ही एक नाबालिग (15) का अपहरण कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। मामले में पीड़िता की मां के बयान पर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। हालांकि। अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बताया गया है कि गिरफ्तारी से वंचित आरोपी कैस मैनेज करने का पीड़िता के परि...