आजमगढ़, जून 24 -- अहरौला, हिन्दुस्तान संवाद। अहरौला क्षेत्र की निवासिनी दुष्कर्म पीड़िता छात्रा को जमानत पर छूट कर आए आरोपी धमकी दे रहा था। पुलिस को तहरीर देने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो सोमवार की दोपहर को पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। अहरौला थाना क्षेत्र की निवासिनी उक्त पीड़िता बीए की छात्रा है। परिजनों का कहना है कि जब छात्रा नाबालिग थी तो गांव के ही निवासी एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने आरोपी युवक को दुष्कर्म और पास्को के मुकदमे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। चार माह पूर्व आरोपी युवक जमानत पर छूट कर आया है। जेल से आने के बाद आरोपी युवक पीड़िता के घर पर पहुंच कर धमकी देने लगा। पीड़िता ने एक दिन पूर्व उक्त युवक के खि...