पीलीभीत, दिसम्बर 27 -- पूरनपुर। दुष्कर्म के बाद युवती गर्भवती हो गई। आरोपी जेल से जमानत पर बाहर आ गया। मामला कोर्ट में विचाराधीन होने पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने डीएम को पत्र देकर गर्भवती युवती का आरोपी युवक से निकाह कराने की मांग की है। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाला एक युवक गांव की युवती के घर में घुसकर छेड़छाड करता था। बीते 28 अप्रैल को युवक ने घर में युवती के साथ दुराचार किया। युवती के परिजनों ने युवक को घर में ही पकड़ लिया। उन्होंने युवक के परिजनों से शिकायत की। उन्होंने कुछ दिन में निकाह करने का आश्वासन दिया। युवती दुष्कर्म के बाद गर्भवती हो गई। युवक शादी करने से मुकर गया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। कुछ दिन जेल में रहने के बाद आरोपी य...