मथुरा, नवम्बर 9 -- मथुरा। जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने रविवार को मगोर्रा थाना क्षेत्र के गांव में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर वार्ता की। उन्होंने पीड़िता की जीवन भर की पढ़ाई निजी खर्चे पर कराने की जिम्मेदारी ली। वहीं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया। उनके साथ ग्राम प्रधान, क्षेत्राधिकारी गोवर्धन एवं क्षेत्रीय पुलिस मौजूद रहीं। गौरतलब हो कि भाजपा सरकार में अपराधियों की जगह केवल सलाखों में है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगाह मथुरा में हो रही हर गतिविधियों पर रहती है। दलित परिवार की बेटी के साथ हुई इस घटना पर जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने दुख प्रकट करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है, उन्होंने कहा कि दोषियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है जल्द ही दोषी गिरफ्तार होंगे। योगी...