रामपुर, अक्टूबर 8 -- दुष्कर्म के आरोपी के पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के लगभग एक सप्ताह बाद मिलक खानम पुलिस ने आरोपी की पत्नी की ओर से पीड़ित महिला के पति समेत पांच लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने एक अक्तूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गांव मिलकखानम निवासी गुलफाम पुत्र अब्दुल सलाम तांत्रिक बता कर उसके संपर्क में आया था और झांसे में लेकर उसे अपने जाल में फसा लिया था और कई बार घर बुला कर नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दुष्कर्म करता था और अश्लील वीडियों बना कर महिला को ब्लैकमेल कर पैसे ऐठनें के साथ लगातार दुष्कर्म करता था। विरोध करने पर वीडियो वायरल करने धमकी देता था। कोतवाली स्वार पुलिस ने पीड़िता महिला की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी थी। दो अक्...