बगहा, जून 25 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। मैनाटांड़ की एक नाबालिग बच्ची से नरकटियागंज में बलात्कार के बाद इलाज के लिए दो प्राइवेट नर्सिंग होम में ले जाने के मामले की जांच मंगलवार को जिलाधिकारी के आदेश पर की गयी। जांच टीम का नेतृत्व कर रहे अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार जब एक नर्सिंग होम में पहुंचे तो वहां से सभी लोग फरार हो गए थे। उपाधीक्षक डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर यह जांच की जा रही है। जांच के दौरान उनकी टीम शिवगंज रोड स्थित गुप्ता हॉस्पिटल में पहुंची तो टीम के पहुंचने के पूर्व ही वहां के चिकत्सिक व कर्मी फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि गुप्ता हॉस्पिटल का ना कोई रज्ट्रिरेशन है ना ही जांच के दौरान कोई दस्तावेज वहां से मिला है। एक स्टॉफ वहां मौजूद था जिसका बयान दर्ज किया गया है। अस्पताल से संबंधित...