फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 16 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। दुष्कर्म पीड़िता की मां को आखिरकार सुरक्षा दिये जाने के आदेश कर दिये गये हैं। साक्षी सुरक्षा योजना समिति की बैठक में इसको लेकर आदेश जारी किए गए। दुष्कर्म पीड़िता की मां की अपील पर पूर्व में एसपी और दो थानेदार के खिलाफ कोर्ट ने कार्रवाई के निर्देश दिये थे। इसके बाद ही पीड़िता की मां को पुलिस कर्मियों से ही भय सता रहा था। मऊदरवाजा थाने में दुष्कर्म के एक मुकदमे में पुलिस के रवैये को लेकर परिवार काफी व्यथित था। मुकदमे की अपील के दौरान न्यायाधीश ने एसपी आलोक प्रियदर्शी, मऊदरवाजा एसओ बलराज भाटी और इंस्पेक्टर कामता प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिये थे। कोर्ट के दिये आदेश के बाद पुलिस प्रशासन हिल गया था। अगले दिन ही जब मामले की जांच पड़ताल को जब सीओ सिटी गयीं थी तब भी महिला ने धमकाने का आरोप...