बागपत, नवम्बर 13 -- दोघट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के साथ पूर्व प्रधान समेत दो लोगों द्वारा दुष्कर्म किए जाने के मामले में पुलिस ने पीड़िता की उम्र का मेडिकल परीक्षण के लिए परिजन को नोटिस दिया है। पुलिस पीड़िता के परिजन को कई बार सूचना दे चुकी है। दोघट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बड़ौत थाना क्षेत्र के एक पूर्व प्रधान समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसकी बेटी के साथ दो लोगों ने दुष्कर्म किया। थानाध्यक्ष दोघट सूर्यदीप सिंह ने बताया कि पीड़िता की उम्र ज्ञात करने के लिए परिजन से जो रिकॉर्ड मंगवाए गए है सभी में अलग अलग उम्र दर्शाई जा रही है। अब न्यायालय के आदेश पर पीड़िता की उम्र ज्ञात करने के लिए मेडिकल परीक्षण कराया जाना है। जिसके लिए उसके परिजन को सूचना दी जा रही है लेकिन वह पीड़िता का ...