बरेली, सितम्बर 6 -- नवाबगंज। दुष्कर्म पीड़ित 11 वर्षीय लड़की की गुरुवार रात नवाबगंज सीएचसी में हालत बिगड़ गई, इस पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में लड़की ने एक बच्ची को जन्म दिया। हालांकि कुछ ही देर बाद एनआईसीयूी में बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने नवजात का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपी की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 11 वर्षीय लड़की के साथ करीब आठ महीने पहले पड़ोस में रहने वाले शादीशुदा युवक ने दुष्कर्म किया था। आरोपी बेल देने के बहाने उसे अपने घर ले गया था। जहां दुष्कर्म के दौरान उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली थी। वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर वह आठ महीने तक लड़की का शारीरिक शोषण करता रहा। चार दिन पहले लड़की को पेट दर्द की शिकाय...