लखनऊ, नवम्बर 24 -- इंदिरानगर में दुष्कर्म पीड़ित पांच वर्षीय बच्ची की हालत में अब सुधार है। शनिवार रात वह अस्पताल डिस्चार्ज कर दी गई। सोमवार को पुलिस बच्ची और उसकी मां को बयान के लिए कोर्ट ले जाएगी। इंदिरानगर में शटरिंग मजदूर के दोस्त सुनील ने गुरुवार रात उसके साथ शराब पी थी। फिर उसकी पांच साल की बच्ची को चॉकलेट दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया था। सूनसान में जाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची की चीख पुकार सुनकर परिवारीजन और मोहल्ले वाले दौड़े तो वह भाग निकला था। बच्ची की मां की तहरीर पर इंदिरानगर पुलिस ने आरोपी सुनील के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया था। एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को बच्ची को उसकी मां के साथ कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए भेजा...