सिद्धार्थ, दिसम्बर 8 -- सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की दुष्कर्म पीड़िता युवती के दो दिनों से लापता होने का मामला सामने आया है। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ माह पहले इसी युवती के साथ गंभीर अपराध का मामला उजागर हुआ था। आरोप था कि युवती का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे डराया गया और अलग-अलग दिनों में आठ युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में कपिलवस्तु कोतवाली पुलिस ने 26 अक्टूबर को केस दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। युवती की मां ने बताया कि उनकी पुत्री दो दिन से घर से गायब है। पुलिस का कहना है कि संभावित ठिकानों पर छानबीन की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए युवती की तल...