हल्द्वानी, जनवरी 14 -- हल्द्वानी। लालकुआं कोतवाली में तैनात एक महिला दरोगा के दुष्कर्म पीड़िता को प्रताड़ित करने के आरोप में एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दुष्कर्म जैसे संगीन अपराध की विवेचना में महिला दरोगा पर एकपक्षीय कार्रवाई कर अभियुक्त को लाभ पहुंचाने के आरोप लगे हैं। मंगलवार को एसएसपी डॉ.मंजूनाथ टीसी ने बताया कि साल 2025 में लालकुआं कोतवाली में एक महिला ने तहरीर दी कि शादी का झांसा देकर भगवत सरन नाम के व्यक्ति ने उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहकर शारीरिक संबंध बनाए। बाद में वह शादी से मुकर गया। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले से शादी शुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं। पीड़िता के शादी की बात करने पर आरोपी उसे धमकाने लगा। पीड़िता ने लालकुआं कोतवाली में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। मामले...