मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर। बोचहां थाने के एक गांव में बुधवार को संत रविदास महासंघ के प्रदेश महासचिव जयमंगल राम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल दुष्कर्म पीड़िता किशोरी के परिजनों से मिला। जयमंगल राम ने पीड़ित को इंसाफ दिलाने के लिए थानेदार से बात कर दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की। बताया कि चार दोषियों में एक की गिरफ्तारी की हुई है, जबकि बचे तीन आरोपित अब भी फरार चल रहे हैं। तीनों की अविलंब गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...