कौशाम्बी, अक्टूबर 19 -- दुष्कर्म पीड़िता की कोख से जन्मी नवजात बच्ची का शव रविवार दोपहर उसी के गांव स्थित तालाब में उतराता मिला। आरोप है कि चचेरे भाई ने ही दुराचार किया था। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो का मुकदमा कायम किया है। नवजात की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। दुराचार के आरोपी की तलाश की जा रही है। सरायअकिल थाना क्षेत्र की एक 19 वर्षीय युवती ने 16 अक्तूबर को बेटी को जन्म दिया था। अविवाहित युवती के मां बनने पर परिजनों ने पूछताछ की तो उसने बताया कि चचेरे भाई ने डरा-धमकाकर कई बार दुराचार किया है। मामले में पीड़िता के सगे भाई ने उसी रोज कनैली चौकी पुलिस को तहरीर दी थी। आरोप है कि पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता करा दिया था। दूसर...