मुरादाबाद, अक्टूबर 24 -- मुरादाबाद। शुक्रवार को दुष्कर्म पीड़िता के गर्भपात कराने को लेकर अदालत में सुनवाई न हो सकी। अदालत ने अब 27 अक्तूबर को आशय के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए प्रस्तुत करने को कहा है। 22 सप्ताह की दुष्कर्म पीड़िता गर्भवती के गर्भपात कराने की अनुमति दी पर पीड़िता स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा के लिए किसी प्राइवेट अस्पताल में गर्भपात कराने की इच्छुक है। मुरादाबाद निवासी पीड़िता ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर दर्ज कराई थी। आरोप है कि दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई पीड़िता से शादी से इंकार कर दिया। पुलिस ने केस में आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बीच पीड़िता ने अनचाहे गर्भ को गिराने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की। हाईकोर्ट के पीड़िता की मेडिकल बोर्ड से जांच आदि कराने के आदेश दिए। सीएमओ ...