हल्द्वानी, मई 5 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में दुष्कर्म का शिकार हुई नाबालिग के इलाज और पढ़ाई का पूरा खर्च अंजुमन इस्लामिया कमेटी वहन करेगी। कमेटी ने यह भी तय किया है कि आरोपी का पूर्ण बहिष्कार कर उसे सख्त सजा दिलाने की मांग की जाएगी। सोमवार को कमेटी के पदाधिकारियों ने इस संबंध में रजा क्लब मल्लीताल में प्रेसवार्ता की। कमेटी के सदर शोएब अहमद ने कहा कि शहर में बाहर से आया व्यक्ति भले ही वह किसी भी समुदाय का हो, उसका सत्यापन कर बाहर निकाला जाए। कोई भी व्यक्ति इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि कमेटी आरोपी का पूर्ण बहिष्कार करती है। उसे किसी भी कार्यक्रम आदि में शामिल नहीं किया जाएगा और उससे सलाम भी नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कमेटी पीड़ित बच्ची के इलाज में हर संभव सहायता प्रदान करेगी, उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च भ...