कौशाम्बी, जुलाई 16 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद दुराचार पीड़िता की नृशंस हत्या के मामले में जेल जा चुके एक गैंगस्टर को बुधवार सुबह महेवाघाट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लिखापढ़ी कर उसका चालान कर दिया गया है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत सोमवार को ही मुकदमा पंजीकृत किया था। गैंग में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। वर्ष 2023 में महेवाघाट इलाके की एक 19 वर्षीय युवती के साथ ढेरहा गांव के पवन निषाद पुत्र रामकृपाल ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था। बाद में उसने शादी करने से इन्कार कर दिया था। मामले में युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल से छूटकर आने के बाद आरोपी पवन ने 20 नवंबर 2023 को अपने भाई अशोक, प्रभू निषाद व बृजलाल के साथ मिलकर पीड़िता की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी थी। मृतक...