गंगापार, नवम्बर 28 -- थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती के साथ 13 मई 2025 को युवक ने शौचालय में घुसकर दुराचार किया था। दो युवकों ने सहयोग किया था। पीड़िता के पिता ने मऊआइमा थाने में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि जमानत से छूट कर आए आरोपियों द्वारा 22 नवम्बर को पीड़िता की शादी में पहले व्यवधान डालने का प्रयास किया। पिता का आरोप है कि इसके बाद गुरुवार को आरोपी उसके घर पर चढ आए और मुकदमा में सुलह होने की धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारी बेटी की फोटो फोटो वायरल कर शादी तुड़वा देंगें। पीड़िता के पिता ने शुक्रवार को मऊआइमा थाने में आरोपी सलमान, सफवान, अरमान, रेहान तथा नन्ही बानो सभी निवासी बसरही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...